Mumbai ।लोकप्रिय शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश का किरदार निभा रही खूबसूरत अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा ने हाल ही में गोरेगांव के एक सुंदर कैफ़े में अपने दोस्तों, को-स्टार्स और चाहने वालों के साथ बेहद ख़ुशी और अपनापन भरे अंदाज़ में अपना जन्मदिन मनाया।
जो मुलाक़ात एक छोटे-से गेट-टुगेदर के रूप में शुरू हुई थी, वह हंसी, म्यूज़िक और ढेर सारी प्यारी यादों से भरी एक शानदार और यादगार शाम में बदल गई।अपने खास दिन की यादें साझा करते हुए गीतांजलि मिश्रा, जो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश का किरदार निभा रही हैं, ने मुस्कुराते हुए कहा, “यह जन्मदिन मेरी ज़िंदगी के सबसे यादगार सेलिब्रेशन्स में से एक रहा।
सेट पर और मेरे दोस्तों ने मुझे एक शानदार केक से सरप्राइज़ किया, जो जितना खूबसूरत था उतना ही स्वादिष्ट भी! हम सबने मिलकर केक काटा, डांस किया और शाम को हंसी-मज़ाक के साथ खूब एंजॉय किया। पूरा माहौल म्यूज़िक, हंसी और प्यार से भर गया था। योगेश त्रिपाठी, सपना सिकरवार और मेरे कई को-एक्टर्स ने भी सेलिब्रेशन में शिरकत की, जिससे यह दिन और भी खास बन गया।


