Friday, April 25, 2025
HomeभारतMumbai : महराष्ट्र में खड़गे, सीएम सांवत, सीएम शिंदे और नाना पटोले...

Mumbai : महराष्ट्र में खड़गे, सीएम सांवत, सीएम शिंदे और नाना पटोले के बैंग की हुई चेंकिंग

Mumbai । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग (ईसी) के अधिकारियों द्वारा नेताओं के सामान की चेंकिंग का काम जारी है। गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बैग की चेकिंग की गई। खड़गे नासिक में चुनाव प्रचार के लिए गए थे, तभी उनके सामान की जांच की वीडियोग्राफी हुई।
इसके अलावा, गोंदिया में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के हेलिकॉप्टर और बैग की जांच की गई। वे गोरेगांव विधानसभा सीट पर एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार के प्रचार के लिए जा रहे थे। गुरुवार को कराड एयरपोर्ट (सातारा) पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का सामान भी चेक हुआ। इसके पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भी चेकिंग हुई थी, जब वे पालघर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान शिंदे ने अधिकारी से मजाक करते हुए कहा, कपड़े हैं, यूरिन पॉट वगैरह नहीं है। शिंदे ने यह टिप्पणी उद्धव ठाकरे के बयान पर तंज कसते हुए की थी।
इसके पहले, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के हेलिकॉप्टर की भी चेकिंग हुई थी। चुनाव प्रचार के दौरान 11 और 12 नवंबर को उद्धव ठाकरे के सामान की भी जांच की गई थी, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में उद्धव कहते, मेरा बैग चेक कर लीजिए, यूरिन पॉट भी चेक कर लें, लेकिन अब मुझे मोदी का बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए।इसके अलावा, हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बैग की चेकिंग लातूर में हुई थी, और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के हेलिकॉप्टर की भी जांच हो चुकी है। बुधवार को भाजपा ने फडणवीस के हेलिकॉप्टर की चेकिंग का वीडियो भी जारी किया था।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=1041&action=edi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...