Mumbai । बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल में अंतिम सांस ली। शेफाली की मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है।
शेफाली की अचानक हुई मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। बता दें कि शेफाली जरीवाला ‘कांटा लगा’ गाने से रातों रात लोगों के बीच काफी फेमस हो गई थी। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस टीवी सीरियल से दोबारा वापसी की थी।
शेफाली की शनिवार की देर रात मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो, एक्ट्रेस मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला में रहती थीं। उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उनके पति एक्टर पराग त्यागी उन्हें लेकर अस्पताल गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
फैंस में दुख की लहर
एक्ट्रेस की मौत की खबर से उनके प्रशंसकों में दुख की लहर दौड़ गई है। बता दें कि वरिष्ठ फिल्म समीक्षक विक्की लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेफाली की मौत की खबर की पुष्टि की और लिखा की बेलव्यू अस्पताल के हेड डॉक्टर विजय लुल्ला ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी है, लेकिन अस्पताल के ही एक अन्य डॉक्टर सुशांत ने इसकी पुष्टि की।
हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इससे पहले शेफाली की सेहत को लेकर कोई गंभीर खबर सामने नहीं आई थी। अभी तीन दिन पहले ही उन्होंने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वो पूरी तरह स्वस्थ और ऊर्जावान दिख रही थीं।
कांटा लगा गाने से लोगों के दिलों में बनाई जगह
फिलहाल, शेफाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया और प्रशंसक जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर शेफाली के करियर की बात करें तो उन्हें साल 2002 में रिलीज हुए गाने ‘कांटा लगा’ ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कई रियलिटी शो और टीवी सीरियल में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उनकी अचानक मौत से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।
क्या है कार्डिएक अरेस्ट ?
कार्डिएक अरेस्ट एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी इंसान का दिल अचानक से धड़कना बंद कर देता है। इस स्थिति को सडन कार्डियक अरेस्ट कहते हैं। ऐसे में अगर मस्तिष्क और शरीर के अन्य अंगों में रक्त की आपूर्ति में कमी का इलाज तुरंत नहीं होता तो, व्यक्ति बेहोश हो सकता है।विकलांग हो सकता है या उसकी मृत्यु भी हो सकती है। जब हृदय अचनाक से और अप्रत्याशित रूप से रक्त पंप करना बंद कर देता है तो कार्डियक अरेस्ट की स्थिति होती है।