Monday, January 12, 2026
HomeमनोरंजनMumbai । तू जूलियट जट्ट दी’ में हीर बनीं जस्मीत कौर ने...

Mumbai । तू जूलियट जट्ट दी’ में हीर बनीं जस्मीत कौर ने साझा किया अपना अनुभव

Mumbai ।कॉलेज ही आमतौर पर वो जगह होती है जहां प्यार की कहानियां शुरू होती हैं – नई दोस्तियां, क्रश, कैंटीन की मस्ती और रात भर चलने वाली बातें। लेकिन ‘तू जूलियट जट्ट दी’ इस पूरी कहानी को उलट देता है, जहां पहले शादी होती है, फिर कॉलेज, और उसके बाद प्यार।

यह नई उम्र की कैंपस रोमांस कहानी दो बिल्कुल अलग लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगियां सबसे अनपेक्षित तरीके से टकराने वाली हैं। कहानी में नवाब (सैयद रज़ा) हैं – एक अमीर, बेफिक्र जट्ट जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीता है, खुलकर, अचानक फैसले लेने वाला और कमिटमेंट से दूर भागने वाला। वहीं हीर (जसमीत कौर) बिल्कुल विपरीत – महत्वाकांक्षी, अनुशासित, व्यावहारिक और अपनी मां के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित।

हीर का किरदार निभा रहीं जसमीत कौर बताती हैं कि किस तरह कॉलेज की उस एनर्जी को स्क्रीन पर लाना, कैंपस की भागदौड़ से लेकर दोस्ती, प्यार और खुद को खोजने की उस युवा भावना को पकड़ना, उनके लिए बेहद मजेदार रहा, जो ‘तू जूलियट जट्ट दी’ की पहचान है।
1. शो के बारे में हमें बताइए?

A. ‘तू जूलियट जट्ट दी’ एक आम कैंपस रोमांस जैसा बिलकुल नहीं है, क्योंकि यहां पहले शादी होती है, फिर कॉलेज, और फिर दिल मिलते हैं!
2.आपको अपने किरदार हीर में खास तौर पर क्या चीज़ खींच लाई?
A.मुझे हीर की सबसे बड़ी खूबी यह लगती है कि वो बहुत ही रियल, जमीन से जुड़ी और रिलेटेबल है। हीर कई मायनों में मेरी ही तरह है – साधारण, शांत, और अपनी मूल्यों में गहराई से जमी हुई।
4.चंडीगढ़ में शूट करने का अनुभव कैसा रहा?
A.सच कहूं तो चंडीगढ़ में शूट करना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा। मैं मेरठ से हूं, तो यहां आकर इस खूबसूरत शहर में शूट करना मेरे लिए एक बिल्कुल नया एहसास था।
5.‘तू जूलियट जट्ट दी’ में सरगुन मेहता और रवि दुबे के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

A. सरगुन मेहता मैम और रवि दुबे सर के साथ काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। जब सरगुन मैम ने मुझे मैसेज किया, तो मुझे लगा कोई प्रैंक कर रहा है। मैं गुरुद्वारे में थी जब उनका मैसेज आया और मैं इतनी एक्साइटेड हो गई कि तुरंत अपनी मां को बताना चाहती थी। वह पल मेरे लिए अविश्वसनीय था, जैसे जिस मौके का मैं इंतज़ार कर रही थी, वो खुद चलकर मेरे दरवाज़े पर आ गया हो।
7.दर्शकों के लिए आपका संदेश क्या है?
A. मेरा दर्शकों से यही कहना है कि ‘तू जूलियट जट्ट दी’ आपको शुरू से अंत तक पूरी तरह एंटरटेन करता रहेगा।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...