Mumbai । कलर्स और राजश्री प्रोडक्शंस (प्रा.) लिमिटेड एक तीसरा, आधुनिक रास्ता लेकर आ रहे हैं—‘मनपसंद की शादी’। इसमें जीवनसाथी की तलाश में परिवार भी उतना ही शामिल है जितना आप; जहां माता-पिता की पसंद और जोड़े की पसंद एक समान स्तर पर मिलती है। जब दोनों ‘हां’ कहते हैं, तो परिवार भी साथ-साथ इस यात्रा पर चलता है।
राजश्री प्रोडक्शंस (प्रा.) लिमिटेड द्वारा निर्मित इस शो में ईशा सूर्यवंशी आरोही और अक्षुण महाजन अभिषेक के किरदार में नज़र आएंगे। प्रीमियर 11 अगस्त 2025 से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, केवल कलर्स पर।जियोस्टार के आलोक जैन ने कहा, “कलर्स में हम हमेशा बदलते समय का आईना पेश करते हैं और ‘मनपसंद की शादी’ के साथ हम विवाह की परिभाषा में परंपरा और आधुनिकता को जोड़ रहे हैं।
भारत बदल रहा है, रिश्ते भी बदल रहे हैं, और यह शो उस बदलाव को ईमानदारी और दिल से पेश करता है। राजश्री प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर हम दो दुनियाओं का सर्वश्रेष्ठ ला रहे हैं—उनकी कालजयी कहानी कहने की विरासत और दर्शकों की भावनाओं को समझने की हमारी क्षमता।
अब हम शादी के संसार को विस्तार दे रहे हैं, एक ऐसे भावुक किस्से के साथ जो विवाह को परंपरा और आधुनिक पसंद के संगम के रूप में फिर से परिभाषित करेगा।”राजश्री प्रोडक्शन्स (प्रा.) लि. के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने कहा, “कलर्स के साथ दोबारा जुड़ना, दो रचनात्मक ऊर्जाओं का मिलन है।