Saturday, October 25, 2025
HomeखेलMumbai : क्या आईपीएल में रिटायर आउट के नियम, जिसके चौथे शिकार...

Mumbai : क्या आईपीएल में रिटायर आउट के नियम, जिसके चौथे शिकार बने तिलक वर्मा

Mumbai । मुंबई इंडियंस को आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। मैच के आखिरी ओवर में एक अजीब घटना हुई, जिसमें स्टार भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा शामिल थे।

तिलक नाबाद रहने के बावजूद 19वें ओवर के बीच में ही ड्रेसिंग रूम में लौट गए। तिलक ने खुद को रिटायर आउट कर पवेलियन लौट आए। इसकी वजह यह थी कि जब टीम को चौकों और छक्कों की जरूरत थी तब तिलक के बल्ले से तोबड़तोड़ रन नहीं निकल रहे थे। वह फॉर्म में नहीं दिख रहे थे।

 

चूंकि मुंबई इंडियंस को चौके और छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की जरूरत थी, इसलिए उन्हें फॉर्म से बाहर चल रहे तिलक को वापस बुलाना पड़ा।

तिलक ने विग्नेश पुथुर की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतारा गया था। लेकिन वह अपना प्रभाव नहीं दिखा सके। उनकी जगह मिचेल सैंटनर को उतारा गया लेकिन मुंबई का ये फॉर्मूला काम नहीं आया। टीम को आखिरी ओवर में 12 रन से हार मिली।

तिलक के इसतरह से रिटायर्ड आउट होने के पर कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने सवाल उठा दिए। भज्जी का कहना था कि बीच में तिलक को बुलाकर सैंटनर को लाना समझ से परे था। सूर्यकुमार जब तक क्रीज पर थे तब तक मुंबई की जीत तय लग रही थी।

लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान ने सूर्यकुमार को आउट किया। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक पर जिम्मेदारी आ गई। तिलक को मुंबई ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वापस बुलाकर रिटायर्ड आउट कर दिया।

दरअसल कोई बल्लेबाज जब अंपायर या विरोधी टीम के कप्तान से बिना सलाह किए अपनी पारी बीच में ही छोड़कर पवेलियन लौट जाता है, उस खिलाड़ी को रिटायर्ड आउट माना जाता है। नियमों के मुताबिक विकेट माना जाता है। जब एक बार कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट होता है,फिर बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता।

तिलक आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे। जब उन्होंने 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए एलएसजी के खिलाफ खेला था। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन और पंजाब किंग्स के अथर्व तायडे को रिटायर आउट किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...