Mumbai । अपनी एमएसएमई तक पहुंच का विस्तार करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, इंडसइंड बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत भारत सरकार के एक उद्यम, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रणनीतिक सहयोग के माध्यम से, बैंक पूरे देश में 6.7+ करोड़ से अधिक उद्यम-पंजीकृत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए क्रेडिट वितरण में तेजी लाने और व्यापक वित्तीय सहायता प्रदान करने की दिशा में काम करेगा।इस समझौता ज्ञापन पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए।
इस दौरान श्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री, भारत सरकार; श्री एस.सी.एल. दास, आईएएस, सचिव- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार; श्रीमती मर्सी एपाओ, संयुक्त सचिव, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार; डॉ. सुभ्रांशु शेखर आचार्य, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, द नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSIC); श्री गौरव गुलाटी, निदेशक-वित्त, एनएसआईसी; और श्री वी. रघुनाथ, ईओ टू सीएमडी, डीजीएम फाइनेंस, एनएसआईसी मौजूद रहे।