Mumbai । शादी के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। कभी- कभी दोनों ही अपनी खुशहाल जिंदगी के पल सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। सोनाक्षी का भी अपने ससुराल वालों के साथ भी गहरा रिश्ता बन चुका है।
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सास-ससुर के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर बात की। दरअसल, एक लाइव सेशन के दौरान जब एक फैन ने सोनाक्षी से पूछा कि उन्हें अपने मायके और ससुराल में क्या फर्क महसूस होता है, तो उन्होंने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में जवाब दिया। सोनाक्षी ने कहा, मायके में मुझे बेटी की तरह प्यार मिलता है, लेकिन ससुराल में मुझे बेटी से भी ज्यादा प्यार और सम्मान दिया जाता है।
उनके इस बयान ने साफ कर दिया कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं और अपने ससुराल को भी उतना ही अपना मानती हैं जितना अपना मायका।
सोनाक्षी ने आगे कहा कि वह खुद को बेहद खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें इतना अच्छा ससुराल मिला, जहां उन्हें न सिर्फ अपनापन महसूस होता है बल्कि हर कोई उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानता है।
उनकी बातें सुनकर जहीर इकबाल ने मजाकिया अंदाज में कहा, अच्छा हुआ कि ऐसा सच में नहीं हुआ है। इस पर सोनाक्षी ने हंसते हुए जवाब दिया, अरे, भावनाओं को समझो। हर बात पर तर्क मत लगाओ, यह तो बस कहने का तरीका होता है।
सोनाक्षी और जहीर की ये क्यूट बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है। उनकी बातचीत से साफ झलकता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक भी करते हैं और रिश्ते को लेकर बेहद सहज हैं।