Saturday, December 21, 2024
HomeSports NewsMumbai : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए किस टीम के...

Mumbai : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए किस टीम के पास हैं कितने अवसर

Share

Mumbai । अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारत सहित चार टीम दौड़ में बनी हुई। इसमें अभी दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में शीष पर जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे व भारत तीसरे व श्रीलंका चौथे नंबर है। इस चक्र के 10 टेस्ट अभी शीष हैं। कई टीमें अब भी फ़ाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। हालांकि अब भी किसी टीम का फ़ाइनल में पहुंच पाना तय नहीं है।

किस टीम के पास कितने अवसर दक्षिण अफ़्रीका-प्रतिशत: 63.33, बचे हुए मैच: पाकिस्तान (2 घरेलू) दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2-0 की सीरीज़ जीत के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है। फ़ाइनल में स्थान सुरक्षित करने के लिए उन्हें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ के दो में से केवल एक टेस्ट जीतने की ज़रूरत है, जो इस महीने के अंत में शुरू होगी। यदि सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर रहती है, तो उनका प्रतिशत 61.11 होगा और ऐसे में केवल भारत या ऑस्ट्रेलिया ही उन्हें पीछे छोड़ पाएंगे। अगर दोनों टेस्ट ड्रॉ होते हैं, तो उनका प्रतिशत 58.33 होगा। ऐसी स्थिति में भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराता है और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में दोनों टेस्ट जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया (60.53प्रतिशत) और भारत (58.77प्रतिशत) दक्षिण अफ़्रीका से आगे निकल सकते हैं।

वहीं अगर दक्षिण अफ़्रीका 0-1 से हारता है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए पांच में से केवल दो टेस्ट जीते या भारत ऑस्ट्रेलिया में तीन में से केवल एक टेस्ट जीते और एक ड्रॉ करे।
ऑस्ट्रेलिया- प्रतिशत: 60.71,बचे हुए मैच: भारत (3 घरेलू टेस्ट), श्रीलंका (2 टेस्ट विदेश में)
फ़ाइनल में स्थान सुनिश्चित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को भारत के ख़िलाफ़ अपने तीन टेस्ट में से दो जीतने की आवश्यकता है।

3-2 की जीत के बाद भले ही वे श्रीलंका में दोनों टेस्ट हार जाएं, उनका प्रतिशत 55.26 होगा। यदि वे 2-3 से हारते हैं, तो भारत का प्रतिशत 58.77 हो जाएगा। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में दोनों टेस्ट जीतने होंगे या उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ़्रीका पाकिस्तान के ख़िलाफ़ केवल एक मैच ड्रॉ करे।
भारत- प्रतिशत: 57.29, बचे हुए मैच: ऑस्ट्रेलिया (3 विदेशी धरती पर)फ़ाइनल में स्थान सुनिश्चित करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में अपने शेष तीन टेस्ट में से दो जीत और एक ड्रॉ चाहिए। इससे उनका प्रतिशत 60.53 होगा और वे दक्षिण अफ़्रीका के बाद दूसरे स्थान पर रहेंगे। इसके बाद यदि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को 2-0 से हरा भी देता है तो उनके पास सिर्फ़ 57.02 प्रतिशत अंक ही होंगे। यदि भारत 3-2 से सीरीज़ जीतता है, तो उनका प्रतिशत 58.77 होगा। इसके बाद यदि ऑस्ट्रेलिया 1-0 से श्रीलंका को हराकर भारत से पीछे रह सकता है। यदि भारत 2-3 से हारता है, तो उनका प्रतिशत 53.51 होगा। इस स्थिति में दक्षिण अफ़्रीका, श्रीलंका, और ऑस्ट्रेलिया सभी उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं।

अगर उस स्थिति में भी भारत फ़ाइनल में पहुंचना चाहता है तो उन्हें यह आशा करनी होगी कि दक्षिण अफ़्रीका दोनों टेस्ट हार जाए और ऑस्ट्रेलिया कम से कम एक मैच ड्रॉ करे।
श्रीलंका- प्रतिशत: 45.45, बचे हुए मैच: ऑस्ट्रेलिया (2 घरेलू)
भले ही श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत ले, लेकिन उनका प्रतिशत 53.85 तक ही पहुंच पाएगा।इसके बाद उन्हें दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा। यह लगभग तय है कि दक्षिण अफ़्रीका और भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक इस स्कोर को पार कर सकता है। ऐसा होने के लिए भारत को एक जीत और एक ड्रॉ चाहिए, जबकि ऑस्ट्रेलिया को दो जीत की आवश्यकता होगी। यदि दक्षिण अफ़्रीका पाकिस्तान से दोनों टेस्ट हारता है और ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज़ जीतता है, तो श्रीलंका के लिए मौक़ा बन सकता है।

https://parpanch.com/mumbai-revenue-of-ipl-franchises-doubled/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR