Mumbai । हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ अपने मनमुटाव पर खुलकर बात की, जिससे यह विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है। जब सुनीता से पूछा गया कि क्या उन्होंने कृष्णा को माफ कर दिया है, तो उन्होंने गहरी सांस लेते हुए कहा, मेरा कृष्णा से कुछ भी नहीं है। मैंने अभी तक उससे बात नहीं की है। जब गोविंदा को गोली लगी थी, तो वो घर आया था, लेकिन मैं रात 9:30 बजे सो जाती हूं और वह 10 बजे आया।
सुनीता ने आगे कहा, मैंने उसे बचपन से पाला है, इसलिए कोई कब तक नाराज रहेगा? लेकिन मैं अब तक उससे नहीं मिली हूं। जहां तक माफी की बात है, तो गलती उसकी नहीं है, बल्कि दोनों (कृष्णा और कश्मीरा) ने कभी माफी नहीं मांगी। अगर उन्होंने माफी ही नहीं मांगी, तो मैं कैसे माफ कर सकती हूं? कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो में गोविंदा से माफी मांगी, लेकिन मुझसे नहीं। हम अब तक कभी मिले ही नहीं।
गौरतलब है कि गोविंदा और कृष्णा के बीच मनमुटाव तब शुरू हुआ जब कृष्णा ने एक शो में गोविंदा को लेकर मजाक में कुछ ऐसा कह दिया जो उन्हें नागवार गुजरा। विवाद तब और बढ़ गया जब गोविंदा की पत्नी सुनीता ने भी कृष्णा और उनके परिवार से दूरी बना ली। मामला और गंभीर तब हो गया जब कृष्णा ने आरोप लगाया कि गोविंदा उनके बीमार बच्चों से मिलने अस्पताल तक नहीं गए, जिसके जवाब में गोविंदा ने कृष्णा को झूठा करार दे दिया। हालांकि, बीते साल के कुछ घटनाक्रमों से ऐसा लगा कि रिश्तों में सुधार आ रहा है।
, लेकिन सुनीता आहूजा के हालिया बयान से यह साफ हो गया है कि परिवार में सुलह की गुंजाइश अब भी अधूरी है।बता दें कि गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच का पारिवारिक विवाद किसी से छिपा नहीं है। दोनों के रिश्ते में लंबे समय से कड़वाहट बनी हुई थी, लेकिन जब गोविंदा बीते साल अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में शामिल हुए, तो ऐसा लगा कि दोनों परिवारों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है।
इसके बाद कृष्णा और गोविंदा द कपिल शर्मा शो में भी एक साथ नजर आए, जिससे उम्मीद जगी कि रिश्तों में आई दूरियां खत्म हो गई हैं। कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने इस सुलह को अपने लिए अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट बताया था।