Mumbai ।हैलोवीन का दुनिया भर में लोग 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इस मजेदार और रहस्यमयी त्यौहार की तैयारियों में जुट गए हैं। हर साल, ऑल सेंट्स डे की पूर्व संध्या पर लोग डरावने और मजेदार थीम्स में सजे-धजे नज़र आते हैं इसी त्यौहार के जोश में, ज़ी टीवी के कलाकार अनुष्का मर्चंडे, सायंतनी घोष, निहारिका चैकसे और अभिषेक शर्मा ने बताया कि वे इस बार का हैलोवीन कैसे मनाने वाले हैं और इसे खास क्या बनाएगा।
‘सरू’ में अनिका का किरदार निभा रहीं अनुष्का मर्चंडे ने मुस्कुराते हुए कहा, “हैलोवीन हमेशा से मेरा फेवरेट रहा है।‘जगद्धात्री’ में माया का किरदार निभा रहीं सायंतनी घोष ने कहा, “मुझे हमेशा से हैलोवीन बहुत दिलचस्प लगता है क्योंकि ये त्यौहार कल्पना और रचनात्मकता को बहुत ही मजेदार तरीके से सेलिब्रेट करता है। ‘वसुधा’ में देवांश का किरदार निभा रहे अभिषेक शर्मा ने कहा, “हैलोवीन हमेशा से एक बहुत मजेदार और क्रिएटिव त्यौहार रहा है।


