Mumbai । सरकार ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में ऑफर फार सेल के माध्यम से 1.6 फीसदी हिस्सा बेचकर 3,449 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इस बिक्री में कुल 5.28 करोड़ शेयर बेचे गए हैं। संस्थागत निवेशकों ने 3,400 करोड़ रुपये के लिए बोली लगाई है। खुदरा निवेशकों ने इसमें कम बोली लगाई है। हिंदुस्तान जिंक में सरकार की हिस्सेदारी 29.54 फीसदी है। सरकार ने अब तक बिक्री के माध्यम से कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी बेचकर 8,625 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जीआईसी के ओएफएस के माध्यम से जुटाए गए 2,346 करोड़ रुपये और कोचीन शिपयार्ड से 2,015 करोड़ रुपये शामिल हैं। यह नवम्बर तक चालू वित्त वर्ष में आया है। देश का कोयला आयात अप्रैल से सितंबर के बीच 7.8 फीसदी बढ़कर 140.60 टन प्रति पहुंच गया है। यह एक साल पहले समान अवधि में 130.34 टन था। कंपनी ने बताया कि सितंबर में आयात 10.09 फीसदी घटकर 19.42 टन रह गया है।
Mumbai : सरकार ने हिंदुस्तान जिंक में 1.6 फीसदी हिस्सा बेचा
0
25
RELATED ARTICLES
Trending Now
Nora Fatehi and Honey Singh:एल्बम ग्लोरी के गाने में नजर आएगी
Nora Fatehi and Honey Singh: जोडी अपने नए सहयोग से एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है।नोरो रैपर हनी सिंह के बहुप्रतीक्षित एल्बम ग्लोरी...