Mumbai । लोकप्रिय शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में चुलबुली राजेश का किरदार निभा रही गीतांजलि मिश्रा अपनी ऑन-स्क्रीन अदाओं के साथ-साथ भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट आस्था के लिए भी मशहूर हैं। सच्ची शिव भक्त गीतांजलि का मानना है कि भोलेनाथ के आशीर्वाद से ही उन्हें जीवन में शक्ति, शांति और सृजन की प्रेरणा मिलती है।
हाल ही में उन्होंने अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से समय निकालकर उज्जैन स्थित पवित्र महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया।अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा के बारे में बात करते हुए गीतांजलि मिश्रा उर्फ़ राजेश ने कहा, “जैसे ही मैं उज्जैन पहुंची, मुझे वहाँ की हवा में एक अनकही ऊर्जा महसूस हुई। ‘
हर हर महादेव’ के जयघोष और महाकाल मंदिर का आध्यात्मिक वातावरण मेरे मन को शांति से भर गया। शाम की आरती के समय जब मैं शिवलिंग के सामने हजारों भक्तों के बीच खड़ी थी, वह अनुभव शब्दों से परे था। उस पल की हर ध्वनि, हर भावना एक दिव्य संगीत की तरह आत्मा को छू गई।