,बुमराह को नहीं मिली जगह
Mumbai । भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी अपनी ऑल टाइम इंडिया वनडे प्लेइंग इलेवन बनायी है। गावस्कर ने अपनी इस टीम की कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी को दी है पर हैरानी की बात है कि इसमें मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली है।
गावस्कर ने अपनी इस टीम के लिए सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा की जोड़ी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर रखा है। तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक 8,436 रन है जबकि रोहित के भी नाम 11,000 से अधिक रन हैं। वहीं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को गावस्कर ने तीसरे नंबर के लिए रखा है।
पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ को नंबर 4 पर जगह दी गयी है जबकि युवराज सिंह को पांचवें स्थान के लिए रखा गया है।गावस्कर ने अपनी इस टीम में महान ऑलराउंडर कपिल देव के अलावा मोहम्मद शमी और जहीर खान को तेज गेंदबाजी के लिए रखा है। गावस्कर की इस ऑल टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन में में दो स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह को शामिल किया गया है।
गावस्कर की ऑल टाइम एकदिवसीय टीम : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहिंदर अमरनाथ, युवराज सिंह, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी, ज़हीर खान।