Mumbai । शाहरुख खान और गौरी खान अपने बंगले ‘मन्नत’ का रेनोवेशन करवा रहे हैं, जिसके चलते वे कुछ समय के लिए नए घर में शिफ्ट होंगे। शाहरुख अपनी फैमिली के साथ पाली हिल स्थित जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा के दो लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहेंगे।
इसी बीच गौरी खान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपना एक लक्जरी अपार्टमेंट 11.61 करोड़ रुपये में बेच दिया है। यह अपार्टमेंट कोहिनूर अल्टिसिमो बिल्डिंग में स्थित है, जिसे गौरी ने साल 2022 में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस प्रॉपर्टी की कीमत अब 37 फीसदी बढ़ गई है।
इसमें 1,803.94 वर्ग फीट का कारपेट एरिया और दो कार पार्किंग शामिल हैं। गौरी खान अपने इंटीरियर डिज़ाइनिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं, और यह डील उनकी बिजनेस स्किल का भी एक उदाहरण है।
आरती सिंह ने तोड़ी प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी
गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में कृष्णा ने मजाक में आरती की प्रेग्नेंसी का जिक्र किया, जिसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। हालांकि, अब आरती ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है।
आरती ने इंस्टाग्राम पर लिखा, भैया के शब्द प्यार और एक्साइटमेंट से भरे थे। उन्होंने मजाक में कहा, जल्दी सुनाओ, वो कब आ रहा है! लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं, और जब भी सही वक्त आएगा।
कृष्णा भैया की मामा बनने की ख्वाहिश पूरी हो जाएगी। बता दें कि अप्रैल 2024 में आरती ने बिजनेसमैन दीपक चौहान से अरेंज मैरिज की थी। सोशल मीडिया पर वह पति के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
अरबाज की पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी की चर्चा
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के परिवार में जल्द ही खुशखबरी आ सकती है। खबरें हैं कि अरबाज खान की पत्नी शूरा खान मां बनने वाली हैं। हालांकि, इस बारे में खान परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं।
अर्पिता और आयुष शर्मा की ईद पार्टी के बाद से इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया। पार्टी में अरबाज और शूरा भी पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने साथ में पैपराजी को पोज नहीं दिए। वीडियो में अरबाज को शूरा को अंदर छोड़कर अकेले पोज देते देखा गया, जिससे यह अटकलें और तेज हो गईं। इसके अलावा, शूरा खान का लुक भी लोगों का ध्यान खींच रहा है।
उन्होंने शरारा पहना था और अपने पेट के आगे बैग रखा हुआ था। आमतौर पर हाई हील्स पहनने वाली शूरा ने इस बार व्हाइट शूज पहने थे, जिससे कयास और भी तेज हो गए। हालांकि, खान परिवार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कुणाल कामरा ने मांगी फैंस से माफी
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद लगातार विरोध झेलना पड़ रहा है। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर उन फैंस से माफी मांगी है, जिन्हें उनके शो में शामिल होने के लिए कथित तौर पर नोटिस जारी किया गया है।
कामरा का यह शो मुंबई के खार इलाके के एक होटल स्टूडियो में आयोजित किया गया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि उनके कुछ दर्शकों को नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कॉमेडी केवल मनोरंजन के लिए होती है और इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नोटिस किसने और किस कारण से जारी किए हैं। इस विवाद के चलते कामरा सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रहे हैं, जबकि उनके समर्थक इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं। सरकारी या प्रशासनिक स्तर पर अब तक इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।