Tuesday, January 13, 2026
HomeमनोरंजनMumbai : फिल्म ‘मार्को’ ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की

Mumbai : फिल्म ‘मार्को’ ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की

Mumbai  । मलयालम में बनी फिल्म ‘मार्को’ हिंदी संस्करण में 20 दिसंबर को रिलीज हुई । माउथ पब्लिसिटी की वजह से फिल्म ने 40 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। इंडिया सिनेमा की यह सबसे वायलेंट फिल्म मानी जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक्शन के मामले में यह फिल्म पुष्पा 2 से भी आगे है। हाल ही में फिल्म मार्को की स्टारकास्ट उन्नी मुकुंदन, युक्ति तरेजा और कबीर दुहान सिंह ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्नी मुकुंदन ने बताया कि फिल्म को पूरा देश पसंद करेगा, यह सोचा भी नहीं था। पेश है फिल्म की स्टारकास्ट से हुई बातचीत के कुछ और खास अंश.. ऐसा कहा जा रहा है कि इंडिया की सबसे वायलेंट फिल्म है। जब यह फिल्म मलयालम में बनी थी तब इतना पता था कि यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे वायलेंट फिल्म होगी।

अच्छी फिल्म बनी है, लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि हिंदी दर्शकों के बीच यह फिल्म इतना पसंद की जाएगी। हमारी फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह हॉलीवुड की फिल्म जैसी लगती है। अगर इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है, तो इसके पीछे सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है। मेरे करियर की यह बहुत बड़ी फिल्म है। इतने बड़े भव्य पैमाने पर बनी फिल्म में पहले नहीं काम की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला है। शूटिंग के दौरान सभी मलयालम में बात कर रहे थे।

उनकी बातें भले ही समझ में नहीं आ रही थी, लेकिन मैं समझने की कोशिश करती थी कि क्या कह रहे हैं। मुझे एक्शन से बहुत प्यार है। फिल्म के डायरेक्टर हनीफ भाई का फोन आया तो भाषा को लेकर थोड़ी सी समस्या थी, लेकिन बातों-बातों में इतना तो समझ आ गया था कि बहुत बड़ी एक्शन फिल्म बनने जा रही है। जब उन्नी से पहली बार मिला और उन्होंने बताया कि मेरा वीडियो देखकर इस फिल्म के लिए फाइनल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...