Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलMumbai : प्रशंसक बोले, पंजाब किंग्स अगर आईपीएल जीती तो श्रेयस को...

Mumbai : प्रशंसक बोले, पंजाब किंग्स अगर आईपीएल जीती तो श्रेयस को मिलेंगे ढ़ेरों इनाम

Mumbai ।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेली रहे पंजाब किंग्स अंकतालिका में अभी शीर्ष पर चल रही है। उसने अपने सभी मैच जीते हैं। ऐसे में इस बार टीम को खिताब जीतने की पूरी उम्मीद है।

पंजाब किंग्स अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पायी है। ऐसे में उसे उम्मीद है कि श्रेयस टीम को इस बार जरुर जीत दिला पायेंगे। श्रेयस की ही कप्तानी में पिछली बार कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने खिताब जीता था। वहीं इसी बीच प्रशंसकों के तरह तरह से वीडियो सामने आ रहे हैं।

इसमें कहा जा रहा है कि पंजाब को चैंपियन बनाने पर अय्यर को क्या क्या उपहार मिलेंगे।पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल नीलामी में श्रेयस को दूसरी सबसे बड़ी बोली 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। श्रेयस ने जिस प्रकार से अब तक जबरदस्त बल्लेबाजी और कप्तानी की है उससे लगता है कि टीम का उनको खरीदने का फैसला सही था।

उनके खरीदने है, उससे उनका फ्रेंचाईजी टीम का यह फैसला अब तक सही साबित होता नजर आ रहा है। टीम ने इस सीजन खेले अपने पहले दोनों ही मुकाबले में दमदार जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रेयस ने 42 गेंदों पर 97 रन की नाबाद पारी खेली जबकि लखनऊ के खिलाफ 30 गेंद खेलकर 52 रन बनाए।

अब प्रशंसक उनको पंजाब को आईपीएल चैंपियन बनाने के बाद मिलने वाले मिलने वाले उपहारों की भी मजाक में घोषणा करने लगो हैं। इसी को लेकर एक पोडकास्ट में पूछा गया कि अगर श्रेयस आईपीएल में पंजाब को चैंपियन बनाते हैं तो उनको क्या क्या मिलेगा। इस पर जवाब में कहा गया कि अगर उन्होंने पंजाब की टीम को आईपीएल जिता दिया तो वो सारी जिंदगी के लिए मेरे गांव के सरपंच हो जाएंगे।

मोहाली में अय्यर के नाम की कालोनी और सड़कें बनवाएंगे। इसके अलावा उन्हें बंगले के साथ ही 100 एकड़ जमीन भी मिलेगी उनको 10 एकड़ की जमीन में एक शानदार कोठी बनवाकर देंगे। इसके अलावा भी उन्हें कई इनाम मिलेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...