Mumbai । बालीवुड की अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस लव स्टोरी की शूटिंग दिल्ली में चल रही है।फिल्म की शूटिंग दिल्ली के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में हो रही है, जहां छात्रों ने धनुष को कैमरे में कैद कर लिया।
वायरल हो रही तस्वीरों में धनुष को भीड़ के बीच दौड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह एक कॉलेज स्टूडेंट की तरह नजर आ रहे हैं, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म में उनका किरदार एक युवा छात्र का होगा। ब्लैक और वाइट चेक शर्ट पहने धनुष की झलक को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। एक अन्य वीडियो में, जिसे एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर साझा किया, धनुष अपनी वैनिटी वैन से बाहर आते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में डायरेक्टर के एक्शन कहने के बाद धनुष तेजी से दौड़ने की तैयारी करते हैं। इस तरह के बिहाइंड-द-सीन मोमेंट्स से फिल्म को लेकर दर्शकों की बेसब्री और बढ़ गई है।
आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी इससे पहले सुपरहिट फिल्म रांझणा और अतरंगी रे में साथ काम कर चुकी है। ऐसे में जब तेरे इश्क में की घोषणा हुई, तो कयास लगाए जाने लगे कि यह रांझणा 2 होगी।
हालांकि, निर्देशक आनंद एल राय ने स्पष्ट किया कि यह फिल्म रांझणा की दुनिया से जुड़ी जरूर है, लेकिन इसकी कहानी बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में भी प्यार, दर्द और आक्रोश की भावनाएं देखने को मिलेंगी, लेकिन यह पूरी तरह से नई कहानी होगी।
फिल्म में कृति सेनन मुक्ति नाम की एक लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो एक गहरी इमोशनल जर्नी से गुजरती है। कृति और धनुष पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, जिससे दर्शकों के बीच उनकी जोड़ी को लेकर काफी उत्सुकता है। फिल्म के दो टीजर पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।