Mumbai ।स्प्लिट्सविला की सनी लियोनी और निया शर्मा कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में अपनी शरारतों से किचन में धमाल मचा देती हैं। खाना बनने से पहले ही कृष्णा अभिषेक एल्विश यादव को लाइमलाइट में लेकर आते हैं और उन्हें सनी को डेट पर पूछने का चैलेंज देते हैं।
खुद को ‘चिक मैग्नेट’ कहने वाले एल्विश अपने सिग्नेचर हरियाणवी अंदाज़ में बात करते हैं, जिससे सनी खुश होकर कहती हैं “सो क्यूट”। हंसी-मजाक खत्म होने से पहले अभिषेक अपनी चाल चलते हैं, सनी की फिल्मी अंदाज में तारीफ करते हैं और सही समय पर एक शरारती पिक-अप लाइन बोलते हैं। किचन हंसी से गूंज उठता है क्योंकि सनी दोनों की कोशिशों का मजा लेती हैं, लेकिन इस गरमा-गरम माहौल में एक सवाल बना रहता है।
किसका चार्म उनका दिल जीतेगा और कौन डेट पर जाएगा?अभिषेक कुमार बताते हैं, “जब सनी मैम आईं, तो मैं हैरान रह गया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उनके साथ खाना बनाने या स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा। यह मेरे लिए सच में एक बहुत खास पल था।


