Mumbai । भारत में शादियाँ सिर्फ़ एक रस्म नहीं बल्कि प्यार, परिवार और जीवनभर के रिश्तों का उत्सव होती हैं। वही जादू देखने को मिला टेलीविज़न की बिग फैट वेडिंग में – अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी, कलर्स के शो ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के सेट पर। ढोल-नगाड़ों की गूंज, हँसी-खुशी का माहौल और हर चेहरे पर मुस्कान ने इस सेट को साथपन और प्रेम के उत्सव में बदल दिया।
दूल्हा-दुल्हन की बेहतरीन कैमिस्ट्री ने इस दिन को परियों की कहानी जैसा बना दिया, लेकिन सबसे दिल छू लेने वाला लम्हा आया जब टीवी की क्वीन हिना खान ने भावुक होकर अपनी सच्ची भावनाएँ सबके सामने रखीं।हिना ने बताया कि कैसे अविका और मिलिंद की हल्दी सेरेमनी ने उन्हें और उनके पति रॉकी को अपने ही विवाह की याद दिला दी।
उन्होंने खुलासा किया कि वे दोनों घर पर बैठकर फूट-फूटकर रो पड़े थे, क्योंकि उन्हें अपने पिताओं की बहुत याद आई। हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे की शादी जीवन का सबसे बड़ा और भावुक पल होता है।