Saturday, April 19, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : सोशल मीडिया पर अक्षय और टॉम क्रूज के स्टंट पर...

Mumbai : सोशल मीडिया पर अक्षय और टॉम क्रूज के स्टंट पर छिडी बहस

Mumbai । आजकल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज के खतरनाक स्टंट्स को लेकर जोरदार बहस छिड़ी हुई है। जब से मिशन: इम्पॉसिबल 8 का ट्रेलर जारी हुआ, तब से यह विवाद शुरू हुआ है। फिल्म् में टॉम क्रूज का किरदार एथन हंट एक प्लेन से लटकते हुए नजर आता है।
टॉम क्रूज का यह स्टंट अपने खतरनाक और रोमांचक एक्शन के लिए दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, फैंस अक्षय कुमार से उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपनी अगली फिल्म में ऐसा ही साहसी प्रदर्शन करें। इस दृश्य को देखकर अक्षय कुमार के फैंस ने इसे उनकी 2000 में आई फिल्म खिलाड़ी 420 के स्टंट से मेल खाता हुआ बताया। अक्षय ने खिलाड़ी 420 में बिना किसी बॉडी डबल के उड़ते हुए प्लेन से लटकने का साहसी स्टंट किया था। फैंस का कहना है कि यह स्टंट भारतीय सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर था। वहीं, टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल फ्रेंचाइज़ी अपने उच्च बजट और एडवांस्ड तकनीक वाले खतरनाक स्टंट्स के लिए मशहूर है। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, अक्षय कुमार वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टॉम क्रूज से पहले ये स्टंट कर दिखाया। वह हमारे देश के असली एथन हंट हैं। जबकि दूसरे फैन ने कहा, टॉम क्रूज के पास बड़ा बजट हो सकता है, लेकिन अक्षय के पास हिम्मत और असली जुनून है।इस बहस के बीच, अक्षय कुमार का पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था, हॉलीवुड में स्टंट्स पर जितना खर्च होता है, वह हमारे 2-3 फिल्मों के बजट के बराबर होता है। लेकिन भारतीय कलाकारों में भी साहस और क्षमता की कमी नहीं है। मिशन: इम्पॉसिबल 8, जिसका नाम मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग है, 23 मई, 2025 को रिलीज़ होगी।

https://parpanch.com/kanpur-himanshu-anurag-alok-topped-in-science-and-quiz-competition/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...