Mumbai ।बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के बड़ा हमला हुआ। एक लुटेरा उनके बांद्रा (पश्चिम) स्थित घर में घुस आया और करीब 2:30 बजे उन पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में सैफ को कई चोटें आईं, जिनमें से एक उनकी रीढ़ के पास है। पुलिस के मुताबिक हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जांच तेज़ी से जारी है और पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमें अभी यह साफ़ नहीं है कि सैफ को चाकू मारा गया या लुटेरे से झगड़े के दौरान चोट लगी। फिलहाल हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच भी इस मामले में जुटी है।
लीलावती अस्पताल के मुख्य अधिकारी नीरज उत्तमानी ने बताया, “सैफ को सुबह करीब 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। उनके शरीर पर 6 चोटें हैं, जिनमें से 2 गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के पास है। उनकी सर्जरी न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, और एनेस्थेटिस्ट डॉ. निशा गांधी कर रहे हैं। सर्जरी के बाद ही हम स्थिति का सही आंकलन कर पाएंगे।
फैंस के बीच इस घटना ने खलबली मचा दी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। सैफ के चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।