Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeIndia NewsMumbai : पीएम मोदी की रैली में भीड़ कम, संजय राउत का...

Mumbai : पीएम मोदी की रैली में भीड़ कम, संजय राउत का तंज…जनता अब ऊब चुकी 

Share
Mumbai । शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिवाजी पार्क में दिए गए संबोधन पर तीखा हमला किया। राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत दुख हुआ कि प्रधानमंत्री की रैली में अपेक्षित संख्या में लोग नहीं आए, जो साबित करता है कि अब लोग उनका भाषण सुनने में रुचि नहीं रखते। राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की जनता अब प्रधानमंत्री मोदी से ऊब चुकी है।
राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी बैठे थे, लेकिन रैली में उनकी मौजूदगी के बावजूद कोई नहीं आया, यह साफ करता है कि अब लोग शिंदे को भी सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। राउत ने भाजपा पर आरोप लगाकर कहा कि बीजेपी पार्टी ने मुंबई को लूटा है, और इसकारण लोगों में भाजपा और मोदी के प्रति नाराजगी है। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में साफ होगा कि महाराष्ट्र में किस पार्टी का दबदबा रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर भी राउत ने निशाना साधा, बयान में पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को कांग्रेस के रिमोट कंट्रोल वाली पार्टी बताया था। राउत ने पलटवार कर कहा कि शिवसेना को तोड़कर जो नई शिवसेना बनाई गई है, उसका रिमोट कंट्रोल भाजपा के पास है। उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) का रिमोट कंट्रोल कभी भी भाजपा को नहीं दिया जाएगा, और इससे प्रधानमंत्री मोदी नाराज हैं। इसके अलावा, राउत ने मुख्यमंत्री शिंदे पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने दावा किया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को हार का सामना करना पड़ेगा, और महाविकास अघाड़ी की सरकार राज्य में बनेगी। राउत ने कहा कि शिंदे न मुख्यमंत्री बनने वाले हैं, न ही नेता प्रतिपक्ष।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Kanpur: ग्रोइन इंजरी का सफल इलाज कर वापस लौटे कुलदीप यादव

जाजमऊ स्थित रोवर्स ग्राउंड में हल्का वार्मअप भी कियाKanpur: चाइनामैन कुलदीप यादव जर्मनी से अपनी ग्रोइन इंजरी का सफल इलाज कर वापस अपने...