Tuesday, July 29, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ सीजन 2 का धमाकेदार...

Mumbai : कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ सीजन 2 का धमाकेदार समापन, करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीती ट्रॉफी

Mumbai । उस किचन ने, जिसने पूरे भारत को हँसी, तालियों और स्वाद के साथ जोड़े रखा, इस सीजन का आखिरी पड़ाव तय कर लिया है। भव्य समापन से पहले शो ने दर्शकों को परोसा एक ज़बरदस्त फिनाले – जिसमें हंसी, ड्रामा और रोमांच के हर रंग थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कलर्स का लोकप्रिय डिनरटेनमेंट शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ ने अपने ब्लॉकबस्टर सीजन 2 का समापन बड़े ही धूमधाम से किया, जिसमें करण कुंद्रा और एल्विश यादव की शानदार जोड़ी ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।इस सीजन की कहानी सिर्फ एक रेसिपी तक सीमित नहीं रही।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सरप्राइज एंट्रीज, मिड-सीजन ट्विस्ट्स, और हँसी से लेकर दिल को छू लेने वाले भावनात्मक पलों तक—हर एपिसोड एक नया ‘फ्लेवर बम’ साबित हुआ। कृष्णा अभिषेक ने हर स्थिति को कॉमेडी में बदलने का हुनर दिखाया, जबकि सुदेश लहरी ने अपने धारदार वन-लाइनर्स से हर अराजकता को चीरते हुए अपनी ओल्ड स्कूल कॉमेडी का जलवा बिखेरा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अली गोनी की वापसी ने शो में नई ऊर्जा भरी, वहीं निया शर्मा की रि-एंट्री और सुदेश लहरी के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। रुबीना दिलैक ने अपने रॉयल प्रेज़ेंस से शो में शाही रंग भरा और विक्की-अंकिता की नोकझोंक एक लगातार चलती मजेदार गाथा बन गई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जीत की खुशी साझा करते हुए एल्विश यादव ने कहा, “जब मैंने लाफ्टर शेफ्स जॉइन किया, तो सोचा था कि यह बस एक मजेदार ब्रेक होगा – थोड़ी हंसी, कुछ किचन में गड़बड़ियाँ, और फिर वापस अपनी रोजमर्रा की जिंदगी। लेकिन इस शो की अपनी ही योजना थी। पहले हफ्ते से ही यह मुझे अपनी दुनिया में खींच लाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...