Mumbai । विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने 25 दिनों के अंदर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और 2025 की पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने यह उपलब्धि हासिल की।
यह विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने अपने 25वें दिन 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे भारत में कुल कलेक्शन 526.05 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 705.3 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने गदर 2 को पीछे छोड़ दिया और अब यह पठान को पीछे करने की ओर बढ़ रही है, जिसने भारत में 543.22 करोड़ रुपये कमाए थे।
गौरतलब है कि फिल्म की शुरुआत ही धमाकेदार रही थी। छावा ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, दूसरे दिन 37 करोड़, और तीसरे दिन 48.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले वीकेंड पर ही फिल्म ने 116.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे। खास बात यह है कि 7 मार्च को फिल्म की तेलुगु डब वर्जन भी रिलीज की गई, जिससे इसके कलेक्शन को और फायदा हुआ।
छावा की इस सफलता ने इसे भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में शामिल कर दिया है। इस सूची में पुष्पा 2 (1234.1 करोड़ रुपये) पहले स्थान पर है, इसके बाद बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये), केजीएफ चैप्टर 2 (859.7 करोड़ रुपये), आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये) जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।
इससे पहले, विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (244.14 करोड़ रुपये) थी। उनके करियर की अन्य हिट फिल्मों में राज़ी (123.74 करोड़), सैम बहादुर (93.95 करोड़) और ज़रा हटके ज़रा बचके (88.35 करोड़) शामिल हैं।
फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले का किरदार निभाया है। इसमें अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिलहाल, ईद तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, जिससे छावा को बॉक्स ऑफिस पर और मजबूती मिलने की संभावना है।