Tuesday, January 13, 2026
HomeमनोरंजनMumbai : छावा ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, 7 करोड़ से...

Mumbai : छावा ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Mumbai । विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा छावा की रिलीज़ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही शानदार कलेक्शन कर लिया है और इसे साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में से एक बताया जा रहा है।

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, छावा ने एडवांस बुकिंग में अब तक 2 लाख से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं और 7 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक फिल्म के 2,12,581 टिकट बिक चुके हैं, जिससे इसकी कुल एडवांस कमाई 6 करोड़ रुपये हो चुकी है। ब्लॉक सीटिंग को मिलाकर यह आंकड़ा 7.52 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि रिलीज से पहले ही फिल्म का एडवांस कलेक्शन 10 करोड़ के पार जा सकता है।

फिल्म को 2डी, आईमैक्स 2डी, 4डीएक्स और आईसीई फॉर्मेट में रिलीज़ किया जा रहा है, जिसमें सबसे अधिक 2डी फॉर्मेट के लिए 2,06,943 टिकटों की बिक्री हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि विक्की कौशल की यह फिल्म उनकी सुपरहिट मूवी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का पहला दिन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जिसने 8.20 करोड़ रुपये का ओपनिंग डे कलेक्शन किया था।
छावा इस वैलेंटाइन्स डे, यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब के किरदार में नज़र आएंगे, जबकि विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं।

वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्म में महारानी येसुबाई के रूप में नजर आएंगी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपने ऐतिहासिक विषय और भव्य प्रस्तुतिकरण के चलते पहले से ही चर्चा में बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी सफलता हासिल कर पाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...