Mumbai । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तकरीबन आधे मैच हेा गये हैं। इसम दौरान सबसे अधिक रनों के लिए मिलने वाली ऑरेंज कैप की दौड़ में भी बदलाव आया है।
शुरुआत से शीर्ष पर चल रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन की जगह पर अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की दौड़ में नंबर एक स्थान पर पहुंच गये हैं। सुदर्शन ने इस सत्र में अब तक 8 मैचों में 59.57 की औसत से 417 रन बनाये हैं।
वह 400 रनों तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अर्धशतक लगाकर पूरन को पीछे छोड़ा। सुदर्शन ने 36 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।
उन्होंने 8 मैचों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए हैं। वहीं अब पूरन दूसरे नंबर पर खिसक गये हैं। सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में गुजरात के जोस बटलर तीसरे स्थान पर पहुंच हैं। बटलर 8 मैचों में 345 रन बना चुके हैं। उनका औसत 69.00 का है।
बटलर के कारण सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली चौथे और पांचवें स्थान पर फिसल गये हैं। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार ने 8 मुकाबलों में 55.50 की औसत से 333 रन बनाये हैं। आरसीबी के कोहली ने आठ मैचों में 64.40 की औसत से 322 रन बनाये हैं।
ऑरेंज कैप ही नहीं सबसे अधिक विकेट के लिए मिलने वाली पर्पल कैप की दौड़ में भी बदलाव आया है। इसमें गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पहुंच गये हैं।
उन्होंने अब तक 14 विेकेट लिए हैं। वहीं 12 विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव दूसरे और इतने ही विकेट लेकर गुजरात के साई किशोर तीसरे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्पिनर नूर अहमद और आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी 12-12 विकेट लिए इैं और ये चौथे व पांचवें नंबर पर हैं।