Wednesday, January 15, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : लॉस एंजिल्स में आग से हुई तबाही पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों...

Mumbai : लॉस एंजिल्स में आग से हुई तबाही पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने जताई चिंता

प्रीति जिंटा और उनका परिवार सुरक्षित, नोरा फतेही सुरक्षित
Mumbai । लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी है, वहीं रह रही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने अपने आसपास की स्थिति को दुखद बताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। प्रीति जिंटा ने लिखा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारे आसपास ऐसी आग लगेगी। हाई अलर्ट की स्थिति देखकर दुखी हूं, लेकिन ऊपर वाले का शुक्र है कि हम सब सुरक्षित हैं। मेरी प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो अपना सबकुछ खो चुके हैं। अग्निशमन विभाग और मददगारों को धन्यवाद।

लॉस एंजिल्स में 7 जनवरी को लगी इस भयावह आग ने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है और हजारों परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। आग से प्रभावित क्षेत्रों में तबाही का मंजर बेहद डरावना है। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी इंस्टाग्राम के जरिए आग के बाद राहत कार्य में जुटे लोगों की तारीफ की। प्रियंका ने आग से प्रभावित परिवारों के लिए सहानुभूति व्यक्त की और मददगारों के प्रयासों को सराहा। वहीं, नोरा फतेही ने भी लॉस एंजिल्स में लगी आग के अपने भयावह अनुभव साझा किए। उन्होंने एक वीडियो के जरिए से बताया कि उन्हें अचानक घर छोड़ने का आदेश दिया गया।

नोरा ने कहा कि यह बेहद डरावना अनुभव था। मैंने जल्दबाजी में अपना सामान पैक किया और बाहर निकल आई।लॉस एंजिल्स के जंगलों की आग ने न केवल वहां रहने वाले लोगों को बल्कि वहां मौजूद फिल्मी हस्तियों को भी प्रभावित किया है। अग्निशमन विभाग लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।

सरकार और राहत संगठनों की ओर से विस्थापित लोगों के लिए मदद पहुंचाई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी शिविर बनाए गए हैं, जहां उनके खाने और रहने की व्यवस्था की जा रही है। दुनिया भर से लोग इस आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...