Saturday, November 15, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने तय की फैशन की अगली...

Mumbai : ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने तय की फैशन की अगली दिशा

Mumbai । ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर, जिसे भारत में फैशन की सबसे महत्वपूर्ण आवाज माना जाता है, 2025 में एक बार फिर लौट रहा है। इस बार भी यह टूर फैशन, क्रिएटिविटी और संस्कृति को एक साथ लाकर एक शानदार मंच तैयार करेगा। यह मंच द वन एंड ओनली की थीम पर आधारित होगा, जो आने वाले समय में फैशन की अगली दिशा तय करेगा।

पर्नाेड रिकर्ड इंडिया की सीएमओ डेबाश्री दासगुप्ता ने कहा ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर भारतीय फैशन का सबसे प्रतिष्ठित मंच रहा है। हमारी द वन एंड ओनली सोच के साथ हम भारत के बेहतरीन डिज़ाइनरों और एफडीसीआई के सहयोग से फैशन और स्टाइल के विकास में नए मापदंड स्थापित करते आ रहे हैं।

एफडीसीआई के चेयरमैन सुनील सेठी ने कहा एफडीसीआई को ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के साथ सहयोग करके बेहद खुशी है। फैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ एक बार फिर हाथ मिलाते हुए, फैशन टूर देश के प्रमुख डिज़ाइनरों और मशहूर स्टाइल आइकॉन को एक मंच पर ला रहा है।

इस बार यह टूर ऐसे फैशन अनुभव पेश करेगा, जो फैशन की दुनिया में अब तक देखी गई सीमाओं को पार करते हुए एक बिल्कुल नया प्रभाव बनाएंगे।टूर की शुरुआत गुरुग्राम में द फ्यूचरवर्स ऑफ फैशन से होगी, जिसमें डिज़ाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक अपने कलेक्शन पेश करेंगे।

इस दौरान शाहिद कपूर और तमन्ना भाटिया भी मौजूद रहेंगे, जो फैशन एक्सपीरियंस के भविष्य की झलक दिखाएंगे। यह शो रैंप की परिभाषा बदल देगा। इसके बाद टूर जयपुर पहुँचेगा, जहाँ ‘हाई ऑक्टेन कूचर’ थीम के तहत डिज़ाइनर अभिषेक पाटनी और नम्रता जोशीपुरा मोटरस्पोर्ट्स की स्पीड, पावर और प्रिसिजन को फैशन रनवे पर उतारेंगे।

कोलकाता में होने वाला फिनाले ‘ब्रेकिंग द मोल्ड्स ऑफ फैशन क्राफ्ट’ थीम के साथ पेश होगा। इसमें मशहूर डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की वापसी होगी और उनके साथ ईशान खट्टर नजर आएंगे। यह अध्याय पारंपरिक कारीगरी की नज़ाकत और उसकी ताकत को सामने लाएगा, और यह दिखाएगा कि कैसे क्लासिक क्राफ्ट और मॉडर्न विज़न एक-दूसरे से जुड़कर फैशन को नया रूप देते हैं। दर्शकों के लिए यह सिर्फ फैशन देखने का नहीं, बल्कि कला को महसूस कर सम्मान देने का अनुभव होगा।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...