Wednesday, January 14, 2026
HomeमनोरंजनMumbai : भारती सिंह का अब तक का सबसे ख़ास जन्मदिन! ‘लाफ्टर...

Mumbai : भारती सिंह का अब तक का सबसे ख़ास जन्मदिन! ‘लाफ्टर शेफ्स’ ने कॉमेडी क्वीन को दिया दिल छू लेने वाला सरप्राइज

Mumbai । जो महिला बरसों से पूरे देश को हंसा रही हैं, उसी भारती सिंह के लिए कलर्स के शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ ने इस बार रोल रिवर्स कर दिया—और उन्हें दिया ऐसा तोहफ़ा जो वो कभी नहीं भूल पाएंगी: नेशनल टेलीविज़न पर उनका पहला बर्थडे सेलिब्रेशन!

 

 

 

 

 

 

जहां एक आम शूटिंग डे की शुरुआत हुई थी, वहीं दिन के अंत तक वह एक बेहद भावुक और खुशियों से भरी यात्रा में बदल गया—जिसमें उनके सबसे क़रीबी लोग एकजुट हुए—सेलिब्रिटी दोस्त, लाफ्टर शेफ्स की टीम और सबसे अहम, उनका परिवार और प्यारे बेटे गोल्ला भी।

 

 

 

 

 

 

 

दिन की शुरुआत हुई शेफ हरपाल सिंह सोखी की ओर से खास तौर पर भारती के लिए बनाई गई डिश — आम पापड़ चाट और रोस्टेड आम पन्ना से। लेकिन भारती उस पल को पूरी तरह महसूस कर पातीं, इससे पहले ही पूरी टीम ने एक फ्लैश-मॉब डांस परफॉर्मेंस के ज़रिए उन्हें चौंका दिया — जिसमें भारती खुद मस्ती का केंद्र बनीं। लेकिन असली सरप्राइज तब हुआ जब दो नन्हे फैंस दौड़ते हुए उनके पास आए, उन्हें कसकर गले लगाया और कहा, “आप हमारी फेवरेट हो”। हमेशा हाजिरजवाब रहने वाली भारती इस पल में भावुक होकर चुप हो गईं, उनकी आंखें भर आईं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सबसे भावुक पल अभी बाकी थे।
उनके लंबे समय के दोस्त और को-स्टार कृष्णा अभिषेक ने एक स्पेशल काउंटडाउन वीडियो प्रस्तुत किया, जिसमें लाफ्टर शेफ्स के सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के मजेदार और दिल से निकले बर्थडे मैसेज थे। इसके बाद उनके करीबी इंडस्ट्री दोस्तों — कपिल शर्मा, जैस्मिन भसीन, चंदन प्रभाकर आदि — के वीडियो संदेश दिखाए गए, जिनमें उनके साथ बिताए गए पलों, यादों और उनके प्रति सम्मान की बातें साझा की गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...