Tuesday, July 29, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : बकैती जल्द आ रहा है जी5 पर! ट्रेलर रिलीज़!

Mumbai : बकैती जल्द आ रहा है जी5 पर! ट्रेलर रिलीज़!

Mumbai । नेशनल, जुलाई, 2025: जी5 अपनी नई स्लाइस-ऑफ-लाइफ ओरिजिनल सीरीज़ “बकैती” लेकर आ रहा है। डाइस मीडिया द्वारा निर्मित इस सीरीज़ से शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग एक बार फिर माता-पिता की भूमिका में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी कर रहे हैं। आज रिलीज़ हुए ट्रेलर में दोनों की सहज ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक देखने को मिलती है, जो देखने वालों के लिए एक खास अनुभव बन जाती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

“बकैती” की कहानी मध्य वर्ग परिवार की उस सच्चाई को खूबसूरती से दर्शाती है, जहाँ नोकझोंक, मज़ाक-मस्ती और हल्की-फुल्की तकरारें भी प्यार जताने का एक तरीका होती हैं। यह सीरीज़ एक बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर है और इसका प्रीमियर 1 अगस्त 2025 को जी5 पर किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कावेरी दास, बिज़नेस हेड, जी5 हिंदी ने कहा: “जी5 में हमारा हमेशा से मानना रहा है कि सबसे प्रभावशाली कहानियाँ हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में ही छिपी होती हैं। बकैती भारतीय मध्यवर्गीय परिवार, उसकी अराजकता, संघर्ष और निःशर्त प्रेम का हृदयस्पर्शी प्रतिबिंब है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

हम पॉकेट ऐसेस के साथ इस खूबसूरत साझेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं, और इस सजीव, बारीकी से देखी गई ड्रैमेडी को दर्शकों तक पहुँचाने के लिए तत्पर हैं। हमारी बढ़ती हुई ‘स्लाइस-ऑफ-लाइफ’ कहानियों की पेशकश में ‘बकैती’ एक और अनमोल जोड़ है, जो निस्संदेह दर्शकों के दिलों में पुरानी यादों और भावनाओं की एक खास लहर पैदा करेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...