Mumbai । भारत की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक, एक्सिस म्यूचुअल फंड ने आज अपनी नई थीमैटिक पेशकश – एक्सिस सर्विसेज ऑपर्च्युनिटीज फंड को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो सेवाक्षेत्र थीम पर आधारित है। इस फंड का नया फंड ऑफर 4 जुलाई 2025 से खुलकर 18 जुलाई 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा।
एक्सिस सर्विसेज ऑपर्च्युनिटीज फंड का उद्देश्य निवेशकों को उन कंपनियों के चुनींदा पोर्टफोलियो तक पहुंच प्रदान करना है, जो भारत की सेवाक्षेत्र आधारित आर्थिक बदलाव की अगुवाई कर रही हैं। यह फंड ऐसे व्यवसायों में निवेश करेगा जो स्केलेबल, कैपिटल-एफिशिएंट और प्रतिस्पर्धात्मक रूप से मजबूत हैं, और जिनकी मुख्य आय सेवाओं पर आधारित होती है।इस फंड का प्रबंधन श्री श्रेयश देवळकर (हेड – इक्विटी), श्री सचिन रेळेकर (सीनियर फंड मैनेजर) और सुश्री कृष्णा नारायण (विदेशी निवेश के लिए) द्वारा किया जाएगा।
एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ श्री बी. गोपकुमार ने कहा: “भारत का भविष्य अब सेवाक्षेत्र-आधारित विकास की ओर बढ़ रहा है, और इस सेगमेंट के लिए जो संरचनात्मक सहायक कारक हैं, वे गहरे और टिकाऊ हैं। एक्सिस सर्विसेज ऑपर्च्युनिटीज फंड के माध्यम से हम निवेशकों को एक ऐसा सक्रिय रूप से प्रबंधित निवेश विकल्प प्रदान कर रहे हैं, जो इस दीर्घकालिक परिवर्तन से लाभ उठाने के लिए तैयार है।