Mumbai । दिवाली, रौशनी और खुशियों का त्योहार है तथा पूरे देश में उमंग और प्यार का माहौल लेकर आता है। यह वह समय होता है, जब घर दीयों से जगमगाते हैं, मिठाइयों की खुशबू से गलियां महक उठती हैं और परिवार एक साथ मिलकर खुशी मनाते हैं। इस मौके पर एण्डटीवी के कलाकारों ने बताया कि उनके लिए दिवाली क्यों इतनी खास है और वे इसे कैसे मनाते हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं।
पारस अरोड़ा (‘घरवाली-पेड़वाली‘ की जीतू), योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की दरोगा हप्पू सिंह) और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी)। पारस अरोड़ा, जोकि ‘घरवाली-पेड़वाली‘ में जीतू का किरदार निभाते नजर आएंगे, ने कहा, “दिवाली मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार है क्योंकि यह सबको एक साथ जोड़ता है। योगेश त्रिपाठी ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं, “मेरे लिए दिवाली बचपन की यादों को फिर से जीने जैसा है।
शुभांगी अत्रे, जो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी का किरदार निभा रहीं हैं, ने कहा, “दिवाली मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरा मानना है कि ये सिर्फ घर सजाने का नहीं, बल्कि अपने मन को भी रोशनी और सकारात्मकता से भरने का त्योहार है।