Mumbai : अमिताभ गणेकर बनेंगे एण्डटीवी के कॉमेडी शो ‘घरवाली पेड़वाली’ में मामा जी!
मुंबई।शो ‘घरवाली पेड़वाली‘ हँसी, रोमांच और पारिवारिक ड्रामा का परफेक्ट मिश्रण पेश करने के लिए तैयार है। इस मज़ेदार कलाकारों की टोली में अब शामिल हुए हैं प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेता अमिताभ गणेकर, जो मामा जी के रोल में नजर आएँगे। उनका किरदार, जिसे शो में प्यार से पनौती मामा के नाम से जाना जाएगा, बेहद मज़ाकिया, और बातूनी है। यह मजेदार और कभी-कभी अजीब हरकतें करने वाला किरदार है, जो दर्शकों को जोर-जोर से हँसने पर मजबूर कर देगा। अमिताभ गणेकर ने शो के साथ जुड़ने पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं घरवाली पेड़वाली‘ का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूँ! यह सिर्फ शुरुआत है, और धमाल अभी बहुत आने वाला है।
Mumbai : अमिताभ गणेकर बनेंगे एण्डटीवी के कॉमेडी शो ‘घरवाली पेड़वाली’ में मामा जी!


