Mumbai ।भारतीय टेलीविज़न जगत के लिए एक और जश्न का मौका आया है। कलर्स के शो ‘मंगल लक्ष्मी’ में दृढ़, संवेदनशील और सशक्त मंगल की भूमिका निभा रहीं दीपिका सिंह को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके कॅरियर की उपलब्धि तो है ही, साथ ही उनके निजी जीवन की भी एक भावनात्मक जीत है।
दीपिका की यात्रा भी उनकी किरदार मंगल की तरह रही है — हिम्मत, प्यार, विश्वास और जीवन की अनपेक्षित चुनौतियों से जूझने की कहानी। वो बताती हैं — “मैं अपने सफर, अपने फैंस के प्यार, और हर प्रोत्साहन के लिए आभारी हूँ — यहाँ तक कि कठिन दौरों के लिए भी। एक समय था जब मुझे लगा कि मेरा अभिनय कॅरियर शायद खत्म हो जाएगा। वो समय दर्दनाक था, लेकिन उसने मुझे गहराई दी, मेरे अभिनय को संवेदनशीलता दी, और मुझे मजबूत बनना सिखाया।
आज मैं उसके लिए भी शुक्रगुज़ार हूँ।”दीपिका आगे कहती हैं — “यह अवॉर्ड अब मेरे लिए और भी मायने रखता है क्योंकि अब मैं एक माँ हूँ। काम और मातृत्व के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं होता। एक समय ऐसा था जब मैं अपने बेटे को छोड़कर कहीं जाना नहीं चाहती थी। तब मेरे पति रोहित ने मुझे मेरी पहचान और मेरे हुनर की याद दिलाई। उनके विश्वास की वजह से ही ‘मंगल लक्ष्मी’ मेरे जीवन में आया।


