Mullanpur। आईपीएल के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों वे हरा दिया। इस मैच में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 26 गेंदों में ही 38 रन बना दिये। सैमसन ने युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ पावरप्ले में तेजी से रन बनाए।
सैमसन मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे पर 11वें ओवर में वह लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार हो गये। ऐसे में वह भड़क गये और उन्होंने अपने बल्ला फेंक दिया। ।
ये वाकया 11वें ओवर का है। तब पंजाब ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को गेंदबाजी के लिए लगाया था।
फर्ग्यूसन की 144.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद पर शॉट मारने में सैमसन विफल रहे। इससे गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आई और अय्यर ने मिड-ऑफ पर आसानी से उन्हें कैच ले लिया। आउट होने के बाद सैमसन गुस्से इतने नाराज हुए कि उन्होंने अपना बल्ला ऊपर की ओर फेंक दिया।