Mehsana| उत्तर गुजरात के मेहसाणा से एक चौंका देनेवाला मामला सामने आया है| मेहसाणा जिले में रहनेवाले एक युवक की एक महीने बाद शादी होनी तय है, लेकिन उससे पहले उसकी नसबंदी कर दी गई| पीड़ित युवक का आरोप है कि उसे बगैर कुछ बताए उसकी नसबंदी की गई| मेहसाणा जिले के नवी सेढावी गांव के निकट रहनेवाले युवक का आरोप है कि 29 नवंबर को उसे बहला-फुसलाकर गांधीनगर के अडालज सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया|
जहां उसे कुछ भी बताए बगैर उसकी नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया| पीड़ित युवक के मुताबिक वह मजदूरी काम कर जीवनयापन करता है| एक महीने बात युवक की शादी होना तय है उससे पहले उसकी नसबंदी होने से उसका वैवाहिक जीवन दांव पर लग गया है| घटना को लेकर अडालज सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी का बयान सामने आया है| जिसमें कहा गया है कि वह केवल ऑपरेशन थियेटर की सुविधा मुहैया कराते हैं|
https://parpanch.com/kanpur-sanjay-became-the-best-runner-won-3-gold-medals