भूटान नरेश ने पक्षियों को खिलाया दाना
सीएम योगी और भूटान नरेश लखनऊ से विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से वह महाकुंभ पहुंचे। इसके बाद अरैल घाट से बोट में सवार होकर वह संगम गए। इस दौरान उन्होंने पक्षियों को दाना खिलाया ।
सीएम योगी ने किया भूटान नरेश का स्वागत
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे, जहां सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। सीएम योगी ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ भेंट किया और भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। इस अवसर पर हवाई अड्डे पर कलाकारों ने भूटान नरेश के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी वांग्चुक ने सराहना की। इस दौरान लखनऊ हवाई अड्डे पर वांग्चुक का स्वागत महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार और लखनऊ के जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।