Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeUP NewsLucknow : उप्र विस उपचुनाव-यूपी की 9 सीटो पर औसतन 44 फीसदी...

Lucknow : उप्र विस उपचुनाव-यूपी की 9 सीटो पर औसतन 44 फीसदी मतदान, कुंदरकी में पड़े सबसे अधिक वोट

Share

Lucknow । उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बुधवार को मतदान की प्रक्रिया छिटपुट शिकायतों के बीच सकुशल संपन्न हो गयी। इस दौरान औसतन 44 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सुबह सात बजे शुरु हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उपचुनाव में से आठ सीटें मौजूदा विधायकों के लोकसभा चुनाव के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट पर मौजूदा सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण उपचुनाव हो रहा है। मतदान की समाप्ति तक कटेहरी (आंबेडकरनगर) में 57, करहल (मैनपुरी) में 54, मीरापुर (मुजफ्फरनगर) में 58, गाजियाबाद में 35, मझवां (मिर्जापुर) में 51, सीसामऊ (कानपुर) में 50, खैर (अलीगढ़) में 47, फूलपुर (प्रयागराज) में 44 और कुंदरकी (मुरादाबाद) में 58 फीसदी मतदान हो चुका था।

उपचुनाव में आज कुल 90 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गय। मतगणना 23 नवंबर को होगी और उसी दिन सभी परिणाम सामने आने की संभावना है। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से हैं, जबकि सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में, सपा ने सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीटों पर कब्जा जमाया था। मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का कब्जा था, जो अब भाजपा का सहयोगी दल बन चुका है।

वही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच है।

लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली चुनावी लड़ाई है, जिसमें कांग्रेस ने खुद को बाहर रखा है और समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थन किया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सभी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारते हुए अकेले चुनावी मैदान में है।

https://parpanch.com/kanpur-bjp-leaders-sat-on-strike-outside-gic-polling-station-sp-candidates-also-reached/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now