Lucknow ।आईटीसी का सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन नवीन अनुभवों और प्रयासों की मदद से लोगों को हाथ धोने की प्रेरणा देने में मुख्य भूमिका निभा रहा है। हाथों से फैलने वाले संक्रमण देश पर भारी सामाजिक- आर्थिक बोझ डालते हैं। इन संक्रमणों को फैलने से रोकने का सबसे सरल तरीका हाथों को नियमित तौर से धोना है।
सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन 2016 में अपनी शुरुआत के बाद लगातार 8 सालों से हाथ धोने के मामले में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है। यह अभियान भारत के स्कूलों में 10 मिलियन विद्यार्थियों को इनोवेटिव और इंटरैक्टिव वर्कशॉप मॉड्यूल द्वारा हाथों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित कर चुका है। सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन हाथों को साबुन से धोकर स्वच्छ रखने पर जोर देता है।सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन 2024-25 संस्करण इंटरैक्टिव संचार की मदद से बच्चों में हाथ धोने की आदत का विकास कर रहा है।
आईटीसी ने एक स्वतंत्र शोध संस्थान, कांटार के साथ इस अभियान के प्रभाव का एक अध्ययन किया। समीर सत्पति, डिवीज़नल चीफ एक्ज़ीक्यूटिव, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिज़नेस, आईटीसी लिमिटेड ने सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के बारे में कहा, ‘‘हम सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन द्वारा स्कूल के बच्चों में हो रहे परिवर्तन को देखकर बहुत उत्साहित हैं।