Wednesday, October 15, 2025
HomeमनोरंजनLucknow : रजनीगंधा प्रेजेंट्स जेएफएफ का 2025 शानदार आगाज़

Lucknow : रजनीगंधा प्रेजेंट्स जेएफएफ का 2025 शानदार आगाज़

Lucknow । दिल्ली में शानदार शुरुआत के बाद, रजनीगंधा प्रेजेंट्स जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ-JFF) का 13वां संस्करण अब कानपुर और लखनऊ में एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है। यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैवेलिंग फिल्म फेस्टिवल है और 19 से 21 सितंबर 2025 तक इन दोनों शहरों में आयोजित होगा।

“गुड सिनेमा फॉर एव्‍रीवन” की अपनी फिलॉसफी पर चलते हुए, जेएफएफ दर्शकों तक प्रेरक कहानियाँ, विशेष प्रीमियर, प्रभावशाली मास्टरक्लास और सिनेमा की विविधता व शक्ति को दर्शाने वाली चर्चाएँ लेकर आ रहा है कानपुर संस्करण की शुरुआत बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 (निर्देशक: सुभाष कपूर) से होगी।

इसके साथ ही विवेक रंजन अग्निहोत्री और दर्शन कुमार के साथ विशेष बातचीत, द बंगाल फाइल्स की स्क्रीनिंग, अनंत नारायण महादेवन की फिल्म फुले और समापन फिल्म दुआ कबूल (निर्देशक: मनोहर मोहब्बत अय्यर) प्रदर्शित की जाएगी।

इसके अलावा, अभिनेता यशपाल शर्मा के साथ अभिनय में रूपांतरण की कला पर चर्चा, वॉइस आर्टिस्ट और अभिनेता विजय विक्रम सिंह के साथ वॉइसओवर उद्योग पर सत्र, और दीपक पंत के साथ वीएफएक्स एवं एआई की नवीनतम तकनीकों पर मास्टरक्लास भी आयोजित होंगे।

जेएफएफ के आगामी संस्करणों के बारे में बात करते हुए, बसंत राठौर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – स्ट्रैटेजी एवं ब्रांड डेवलपमेंट, जागरण प्रकाशन लिमिटेड ने कहा, फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य हमेशा से यही रहा है कि सिनेमा को भारत के दिल तक पहुँचाया जाए और दर्शकों को उन कहानियों के करीब लाया जाए जो सच में मायने रखती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...