Lucknow । वक्फ संशोधन बिल संसद से पास हो गया है। इसका विपक्ष और मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं। लखनऊ में पुलिस ने शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट किया है। उनके घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है।
यूपी अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी को वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी मिली। बताया, वॉट्सऐप कॉल और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है।
संभल के गुन्नौर में बहनोई रहते हैं, उन पर जानलेवा हमला किया गया है। यूपी में हाई अलर्ट है। सभी 75 जिलों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। लखनऊ में दरगाहों और मस्जिदों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। दोपहर में मस्जिदों में शांति पूर्वक नमाज पढ़ी गई।