Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknow : जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,और इंडियन रेलवेज इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट,के...

Lucknow : जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,और इंडियन रेलवेज इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट,के बीच हुआ एमओयू

Lucknow ।जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ ने आज इंडियन रेलवेज इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट (IRITM), रेल मंत्रालय, भारत सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।इस समझौते का उद्देश्य प्रशिक्षण की गुणवत्ता और क्षमता निर्माण को सुदृढ़ करना है, साथ ही दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और प्रशिक्षण सहयोग को प्रोत्साहित करना भी है।

#kanpur

यह साझेदारी परिवहन प्रबंधन के क्षेत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता और उद्योग आधारित विशेषज्ञता के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में कार्य करेगी।इस सहयोग के माध्यम से दोनों संस्थान संयुक्त कार्यक्रमों, ज्ञान विनिमय और सहयोगात्मक अनुसंधान के जरिए प्रबंधन क्षमताओं को सुदृढ़ करने और परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस अवसर पर जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ की निदेशक, डाॅ. कविता पाठक ने कहा जयपुरिया में हम मानते हैं कि प्रभावशाली अधिगम सार्थक सहयोग से ही संभव है। IRITM के साथ यह समझौता प्रबंधन पेशेवरों के विकास के लिए नए मार्ग खोलेगा, जो जटिल लॉजिस्टिक और परिवहन प्रणाली की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें।

हमें विश्वास है कि यह साझेदारी एक ऐसा मॉडल स्थापित करेगी जो शिक्षार्थियों के साथ-साथ राष्ट्रीय क्षमता निर्माण में भी योगदान देगा।”शिशिर सोमवंशी, डीन, इंडियन रेलवेज इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, लखनऊ ने कहा“जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के साथ यह सहयोग शैक्षणिक दृष्टिकोण को परिवहन क्षेत्र की व्यावहारिक आवश्यकताओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...