Wednesday, January 14, 2026

Lucknow : मयंक फिट, एनसीए में दिखी गेंद की तीव्रता जल्द करेंगे टीम में वापसी
-लखनऊ सुपरजायंट्स के मुख्य कोच लैंगर ने दिया ताजा अपडेट
लखनऊ। लखनऊ सुपरजायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव को लेकर कहा कि आने वाले दिनों में सबकुछ ठीक रहा तो वह जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 90 से 95 फीसदी तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं और आने वाले दिनों टीम में वापसी कर सकते हैं। शुक्रवार रात मुंबई इंडियंस पर लखनऊ सुपरजायंट्स की रोमांचक जीत के बाद, लैंगर ने मयंक की रिकवरी को लेकर ताजा जानकारी दी।
मैच के बाद लैंगर ने कहा कि मयंक यादव पूरी तरह से स्वस्थ है जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए अच्छी बात है। एनसीए में उनकी गेंदबाजी के कुछ वीडियो देखे। वह करीब 90 से 95 फीसदी की क्षमता से गेंद फेंक कर रहे थे। पिछले साल मयंक की गेंदबाजी देखी थी। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो मयंक से ज्यादा तेज गेंदबाजी करता हो इसलिए उनके बारे में इतनी चर्चा हो रही है।
मयंक की वापसी को लेकर लैंगर ने कोई तारीख नहीं बताई, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि जल्द ही मयंक वापसी कर सकता है। इस सीजन में मयंक ने एक भी मैच नहीं खेला है। लैंगर ने कहा कि मयंक खेलने के लिए उत्सुक है। उन्होंने हमारे लिए आवेश खान और आकाश दीप को फिट कर भेजा है। अब उम्मीद है कि मयंक भी जल्द वापसी करेंगे।
आईपीएल इस सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। क्योंकि, टूर्नामेंट के शुरु होने के दौरान टीम के कई अहम गेंदबाज चोटिल हो गए थे। मोहसिन खान, मयंक, आवेश खान और आकाश दीप सभी चोट से उभर रहे थे। हालांकि, टीम ने शार्दुल ठाकुर को शामिल किया था। ठाकुर ने चार मैचों में सात विकेट लिए हैं। शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ उन्होंने मैच का निर्णायक ओवर फेंका। चोट से उबरकर आकाश दीप ने टीम में वापसी कर ली है। शुक्रवार को उन्होंने मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...