Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknow : भाजपा वोट नहीं खोट से जीतना चाहती है : अखिलेश

Lucknow : भाजपा वोट नहीं खोट से जीतना चाहती है : अखिलेश

चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रहीं, BJP का सिंहासन हिल रहा है: अखिलेश यादव
Lucknow : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर चल रहे उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे उन्होंने कहा कि बीजेपी का सिंहासन हिल रहा है।
सपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव आयोग की इंद्रिया काम नहीं कर रही हैं। न उसे सुनाई दे रहा है और न ही दिखाई। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ये चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है। बीजेपी हार के डर से पूरे प्रशासन पर दबाव बना रही है।
मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि डटे रहें और वोट डालकर ही आएं।उत्तर प्रदेश में उपुचनाव के लिए जारी मतदान प्रक्रिया के बीच बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं।
जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि बुर्का पहनी महिलाओं के चेहरे उनके पहचान पत्र से मेल नहीं खा रहे हैं।
सपा और भाजपा दोनों ने निर्वाचन आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग से वीडियो साक्ष्य के आधार पर तत्काल संज्ञान लेने तथा दंडात्मक कार्रवाई करने और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की अपील की।
कोर्ट मे कल किसी को नही बख्शेंगे’
अखिलेश ने कहा कि हमारे लोग सारे फोटो वीडियो इकट्ठे कर रहे है,जो भी प्रशासन गड़बड़ी में लिप्त हैं,उनके नाम पदनाम भी इकट्ठा कर रहे हैं,किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
कल को कोर्ट मे किसी को नही बख्शेंगे.उन बेईमान अधिकारियों को भोगना पड़ेगा,कोर्ट किसी को नही छोड़ेग सबकी नौकरी पीएफ पेंशन,सब जाएगी ही समाज मे इज्जत भी नही बचेगी।
अखिलेश ने कहा कि मेरी चीफ इलेक्शन कमिश्नर से बात हुई है उनकी तरफ से निष्पक्ष चुनाव का आश्वासन मिला गई।हमको पूरा विश्वास है कि इन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. मीरापुर विधानसभा के बूथों पर अधिकारी खुद वोट डलवा रहे हैं,हम सब इसको नोट करके रख रहें है,इन सभी पर कार्रवाई करवाएंगे. हमको इलेक्शन कमीशन पर पूरा विश्वास है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले खुद गड़बड़ी करवा रहे हैं,जिन बूथों पर सपा का वोट है,उन्हें निकलने नही दे रहे,इनके वोटर खुद नही निकल रहे है। करहल में ऐतिहासिक जीत होगी.इनके डीएम एसपी सब लग गए हैं.चुनाव में इन्होंने जिस भाषा में बोला इनको डर लग गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...