Lakhimpur खीरी (ईएमएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉक्टर मोहन भागवत ने कहा कि चाहे हमारी भाषा अलग हो, हमारे क्षेत्र अलग हों, हम विभिन्न धर्म को मानने वाले हों, पर हमारी एक ही माता है वह भारत माता है।
उस भारत माता की भक्ति को हमें सदैव आगे रखना है। संघ प्रमुख ने मंगलवार को यह बातें लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम में कहीं। संघ प्रमुख यहां पर असंग देव भक्त भवन के शिलान्यास समारोह और सत्संग सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे।
संघ प्रमुख ने कहा कि हमारे पूर्वज मैक्सिको से लेकर साइबेरिया तक गए। वहां के लोगों को ज्ञान और संस्कृति का उपहार दिया, पर हमने किसी को पराजित नहीं किया। किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया। प्रेम ही भारत का संदेश है और वैसा ही हम सब का जीवन होना चाहिए।