Sunday, April 27, 2025
HomeखेलKualaLumpur : भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 महिला टी20 विश्कप सेमीफाइनल में

KualaLumpur : भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 महिला टी20 विश्कप सेमीफाइनल में

Kuala Lumpur। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप एक से अंडर-19 महिला टी20 विश्कप सेमीफाइनप में जगह बनायी है। भारतीय टीम ने सुपर-6 में बांग्लादेश को हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारतीय टीम अपने ग्रुप में सबसे अधिक अंकों के साथ ही नंबर एक स्थान पर है।

अब भारतीय टीम को अंतिम मैच स्कॉटलैंड से खेलना है और उसका लक्ष्य उसे भी जीतना रहेगा। सुपर-6 राउंड में कुल 12 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 6-6 के दो समूहो में रखा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
ग्रुप-1 की अंक तालिका में अभी भारतीय टीम शीर्ष पर है।

भारतीय टीम के 3 मैचों में कुल 6 अंक हैं और उनका नेट रन रेट 6.009 का है। ये टूर्नामेंट में सबसे अधिक है। भारतीय टीम के अलावा ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने सभी मैच जीती है पर पर उसका नेट रन रेट भारतीय टीम से कम 2.176 होने के कारण वह दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम को नेट रन रेट 6.009 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...