Kanpur: कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) की फ्रेंचाइजी गंगा बिठूर लीजेंड्स ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में टूर्नामेंट का ट्रॉफी टूर काफी भव्य रूप से किया।
तिलक नगर स्थित मुख्यालय से ट्रॉफी टूर शुरू होकर कई क्षेत्रों में होते हुए गंगा बैराज स्थति बोट क्लब में समाप्त हुआ। इस दौरान केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर, विधायक सुरेंद्र मैथानी, टीम मालिक तिलक राज शर्मा, एसीपी आशुतोष यादव, आलोक गुप्ता, प्रज्ञा, धर्मेंद्र सिंह, अश्वनी कोहली, गौरव कनौडिया, अमित जैन, अनूप जैन, सुरेश गुप्ता के साथ टीम के कोच व मैनेजर आदि मौजूद रहे।