Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKPL: बस कंडक्टर से पुष्पा फेम बने निशांत ने ग्रीनपार्क को झुमाया

KPL: बस कंडक्टर से पुष्पा फेम बने निशांत ने ग्रीनपार्क को झुमाया

कानपुर। कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) के दूसरे दिन ग्रीनपार्क स्टेडियम में अल्लू अर्जुन फेम पुष्पा के डुप्लीकेट एक्टर की धूम रही। दर्शकों को बीच हाथों में कुल्हाड़ी और हु-ब-हू उन्हीं की तरह लगने वाले इस कलाकार ने जब ‘पुष्पा झुकेगा नहीं साला…’, ”फ्लावर समझी है क्या, फायर हूं मै..’ जैसे डायलॉग लगाए तो मौजूद सभी लोगों का जोश चरम पर पहुंच गया। अधिकतर लोग तो इस डुप्लीकेट एक्टर को असल का पुष्पा समझने लगे। सभी ने पुष्पा के डुप्लीकेट का किरदान निभा रहे निशांत के साथ जमकर फोटो व सेल्फी खिचवाईं।

आईपीएल में वीडियो वायरल होने से बने पुष्पा के डुप्लीकेट
दिल्ली में बस कंडक्टर की नौकरी करने वाले निशांत आज देश ही नहीं विदेशों में भी पुष्पा के नाम से विख्यात हो चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत ने निशांत ने बताया कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म जब रिलीज हुई उस समय वह दिल्ली के फिरोजशाह स्टेडियम में आईपीएल का एक मैच देख रहे थे और वहां उन्होंने पुष्पा की तरह ही कपड़े पहने हुए थे। उस समय वहां एक कैमरे ने उन्हें कैद किया औऱ बड़े पर्दे पर दिखते ही स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों ने ऐसा प्यार दिया कि मेरा वीडियो पूरे देश में काफी वायरल हो गया। इसके बाद मुझे कई शो मिलने लगे। आलम यह हो गया कि मैं दुबई तक शो करने गया जो मेरे लिए एक सपना था।

एक सप्ताह पहले भाई की मृत्यु के बावजूद आए ग्रीनपार्क
एक सप्ताह पहले छोटे भाई की आकस्मकि मृत्यु होने के बावजूद केपीएल में दर्शकों का मनोरंजन करने आए निशांत ने बताया कि पुष्पा के इस लुक के कारण उन्हें काफी शोहरत औऱ पैसा मिला। जब से उनका वीडियो वायरल हुआ उसके बाद से वह डीटीडीसी में काम पर भी नहीं गए। पूरे देश में कई स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए उन्हें बुलाया जाने लगा। उन्होंने बताया कि मैं दिल्ली के सलेमपुर का रहने वाला हूं। घर में मां-बाप के अलावा पत्नी, लड़का व छोटा भाई था। जिसकी एक सप्ताह पहले ही मृत्यु हो गयी। बावजूद वह अपने काम के प्रति काफी सजग है। 15 फरवरी को उन्हें श्रीलंका में शो करना है, उसके बाद थाईलैंड जाना है।

अल्लू अर्जुन से मिलने गए तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन से मिलने के बारे में उन्होंने बताया कि वह मेरे भगवान हैं। आज मुझे जो भी शोहरत मिली है वह उन्हीं की देन है। निशांत ने बताया कि अल्लू सर के जन्मदिन आठ अप्रैल, 2023 को वह उनके घर गए लेकिन वहां पहले से हजारों प्रशंसकों का जमावड़ा लगा था। वह जैसे ही भीड़ में पहुंचे तो लोगों ने उन्हीं के साथ सेल्फी व फोटो खिचवाने लगे। जमावड़ा लगता देख पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गयी। जहां उन्हें इसी शर्त पर छोड़ा गया कि वह सीधा यहां से होटल और वापस घर जायेंगे।
केपीएल के लिए उन्होंने बताया कि कानपुर में यह टूर्नामेंट काफी बड़े स्तर का कराया जा रहा है। डा.संजय कपूर ने कानपुर को इतना बड़ा मंच दिया है कि यहां के सैकड़ों खिलाड़ी देश-दुनिया में नाम रौशन करेंगे। यहां के प्रशंसक भी काफी जोशीले है। उन्होंने मुझे भरपूर प्यार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...