Kota । राजस्थान के हाडौती में चंबल नदी की सहायक नदी नालों में रहने वाले मगरमच्छ इंसानों के लिए जानलेवा बन रहे हैं। इसकी बानगी कोटा जिले के चंद्रसाल गांव में सामने आई। चंद्रलोई नदी किनारे शौच करने गए 70 साल के बाबूलाल को करीब 12 फीट लंबे मगरमच्छ ने नदी के अंदर खींच लिया।
लेकिन हिम्मवार 70 साल के दादा बाबूलाल ने हाथ में रही कुल्हाड़ी से मगरमच्छ पर ऐसा वार किया कि 12 फीट लंबा मगरमच्छ बुजुर्ग बाबूलाल को छोड़कर पानी में चला गया।इसके पहले अचानक हमले के बाद बाबूलाल को मगरमच्छ कमर तक पानी में ले गया था। लेकिन तभी बुजुर्ग बाबूलाल ने हाथ में रही कुल्हाड़ी से मगरमच्छ पर ताबड़तोड़ वार करना शुरु कर दिया।
उनके कुल्हाड़ी के हमले से मगरमच्छ भी घबरा गया और उन्हें छोड़ पानी में चला गया। बाएं हाथ में मगरमच्छ जबड़ा जकडने लेने से दो फैक्चर हुए हैं। सिर में टांके लगे हैं। लेकिन बाबूलाल की कहानी सुनकर हर कोई उन्हें सलाम ठोक रहा।
https://parpanch.com/kanpur-boiler-worship-done-for-ethanol-production-from-nsi-menchari/